जंगल में लकड़ी बीनने गई आंगनबाड़ी कार्यकत्री खाई में गिरी, घायल

अल्मोड़ा। चनौदा न्याय पंचायत के खीराकोट गांव के जंगल में लकड़ी लेने गई आंगनबाड़ी कार्यकत्री के ऊपर लकड़ी गिर गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद घायल आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार रविवार की सुबह गांव से सटे जंगल में लकड़ी बीनते समय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा भाकुनी के ऊपर अचानक एक बड़ी लकड़ी गिर गई। जिससे महिला जंगल की ढ़लान की ओर जा गिरी। जिससे कई जगह गंभीर चोट आने से वह घटनास्थल पर बेहोश हो गई। पुष्पा भाकुनी के साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने उसे गहरी खाई में गिरने से बचाया। ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। पुष्पा भाकुनी को सिर, मुंह, कमर आदि जगह गंभीर चोट आने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने उन्हें डोली से 2 किलोमीटर दूर मुख्य मोटर मार्ग चनौदा तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा भाकुनी को कई जगह गंभीर चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद सीटी स्कैन एवं अन्य जांच को हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है।  -डॉ. आनंद नारायण तिवारी, चिकित्साधिकारी।