जीआईसी कठपुड़िया के छात्रों को दी विधिक जानकारी

अल्मोड़ा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज कठपुड़िया में नालसा के अंतर्गत बच्चे एवं उनके परिवारों को कानूनी और सामाजिक अधिकारों, नियमों प्रावधानों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया व उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, रिवेंज पोर्न, साइबर स्टाकिंग, साइबर उत्पीड़न, साइबर बुलिंग, साइबर क्राइम, नालसा योजना 2015, स्कूलों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, किताबें, ड्रेस व भोजन की व्यवस्था तथा चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी भी दी गई तथा निशुल्क विधिक सहायता, गौरा शक्ति एप, नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार, गिरफ्तारी और गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक पहुँच, बाल विवाह प्रतिबंध, बाल श्रम प्रतिबंध, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच, बैड टच आदि के विषय में भी बताया गया एवं 11 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई। यहाँ निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक एवं पैरा लीगल वालियंटर दीपा आर्या व शोभा लोहनी उपस्थित रहीं।