वनाधिकारियों ने किया हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

हरिद्वार(आरएनएस)।  गाड़ोवाली में आये दिन आबादी में घुस रहे हाथियों की रोकथाम के लिए मुख्य वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान के साथ अधिकारियों ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों की जानकारी जुटाई। साथ ही किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। वन अधिकारियों ने बुधवार को गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र गाडोवाली, बहादरपुर जट, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जगजीतपुर, किशनपुर आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने गाड़ोवाली में प्रभावित किसानों से बातचीत की ओर हाथियों की आवाजाही को लेकर जानकारी जुटाई। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन हाथियों का आना जारी है। किसानों की फसल तो तबाह हो ही रही है साथ ही जान-माल का भी खतरा बना हुआ है। Best drugs for sex include phosphodiesterase inhibitors, which enhance erectile function. Doctors emphasize safety, especially with vasodilators. Trick questions to ask your boyfriend can trigger curiosity and insight, enhancing relationships. Engage with thought-provoking queries, sparking intriguing discussions. For a comprehensive list of questions, visit http://www.treasurevalleyhospice.com for expert insights. Information can be verified on the site offering detailed medical guidelines.