आबकारी अधिनियम में वारंटी रामनगर से गिरफ्तार

अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने एक वांरटी अभियुक्त को रामनगर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर जनपद पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ जारी है। थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा फौजदारी वाद संख्या- 32 /24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के मामले में काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे अभियुक्त साने आलम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी रामनगर जिला नैनीताल को मंगलवार को उसके घर रामनगर जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यहाँ सल्ट पुलिस टीम से अपर उप निरीक्षक लखविंदर सिंह, कांस्टेबल विपिन पांथरी शामिल रहे। Sex medicine for men addresses erectile dysfunction through pharmacological intervention. These medications, like phosphodiesterase inhibitors, enhance blood flow. Physicians prescribe different doses based on individual patient needs and health conditions.