रुड़की(आरएनएस)। दहेज के सामान में कमी निकालने पर युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। बाद में युवती का रिश्ता दूसरे गांव में कर तय तिथि पर बारात बुलाई गई। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती का रिश्ता कलियर क्षेत्र में हुआ था। बारात बुलाने की तिथि 6 नवंबर तय की गई थी। दहेज में दस लाख रुपये की कार और अन्य कीमती सामान तय किया गया था। युवती पक्ष ने एक नवंबर को कार और अन्य दहेज का सामान युवक पक्ष के घर भेज दिया था। बताया गया है कि दहेज की आलमारी देख कर युवक पक्ष ने उसमें कमी निकालनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ कर सामान वापस मंगा लिया। शादी के कार्ड पहले ही बांट दिए गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए युवती पक्ष ने युवती का रिश्ता लंढौरा क्षेत्र के गांव निवासी युवक से कर दिया। तय तिथि के अनुसार ही 6 नवंबर को ही बारात बुलाई गई। सामान में कमी निकालने पर युवक का रिश्ता टूटने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।