रुड़की(आरएनएस)। एक युवक ने एजेंट पर बिना लाइसेंस के विदेश भेजने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शाहरुख निवासी ग्राम भुक्कनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2019 में बलेलपुर थाना झबरेड़ा निवासी मुस्तफा ने उसे कुवैत में नौकरी के लिए भिजवाया था। जहां पर उसके द्वारा 2023 तक ड्राइवर का कार्य किया गया। जब उसे घर आने के लिए छुट्टी की आवश्यकता थी तो उसे छुट्टी नहीं मिल पाई। इसके बाद उसने विदेश भेजने वाले एजेंट से संपर्क किया, लेकिन एजेंट ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी की शिकायत एंबेसी में करते हुए किसी तरह वह विदेश से वापस अपने घर लौटा। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के पास विदेश भेजने का लाइसेंस भी नहीं है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद आरोपी मुस्तफा निवासी ग्राम बलेलपुर थाना झबरेड़ा के खिलाफ उत्प्रवास अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।