हरिद्वार(आरएनएस)। किशोर से मारपीट का विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने उस पर फायर झोंक दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने सरेराह कई राउंड हवाई भी फायर किए कनखल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कनखल क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती जगजीतपुर निवासी एक किशोर की एक युवक ने पिटाई कर दी थी। किशोर की ओर से एक युवक ने इसका विरोध किया था। इस बात को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए थे। देर शाम को उनके बीच सुलह हो गई थी। आरोप है कि देररात बादल चौधरी, शशांक शर्मा, प्रणव शर्मा, शिवांश शर्मा उर्फ नोन्जी, शानू सरदार, सोनू राठी, सत्यम जाट, देवराणा, शिवराज जाट, हेमंत मोगा अपने 10-15 समर्थकों के साथ गोपी की गली में आ पहुंचे। उन्होंने तीन राउंड हवाई फायर किए। आरोप है कि इसके बाद बादल चौधरी ने गोपी पर फायर झोंक दिया लेकिन उसे गोली नहीं लगी।