विश्व हृदय दिवस पर इंटर कॉलेज दौलाघट में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अल्मोड़ा। उत्तरायण फाउंडेशन और अमन संस्था अल्मोड़ा की ओर से ऑल इंडिया हार्ट फाउंडेशन एवं नेशनल हाई इंस्टीट्यूट नई दिल्ली द्वारा विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 29 सितंबर को इंटर कॉलेज दौलाघट में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ और हार्ट सर्जन नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के निदेशक डॉ. ओपी यादव के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही जरूरी सलाह, जांचे और दवाएं उपलब्ध कराएगी। डाक्टरों की टीम में डॉ. ओपी यादव के अतिरिक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा यादव, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. वैशाली पांडे और फीजिशियन डॉ. मुकेश भट्ट भी शामिल रहेंगे। फाउंडेशन के आईटी हेड महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि इस शिविर में निशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर जांच, दवाईयां, मरहम-पट्टी, नेबुलाइजेशन, तथा ऑक्सीजन जांच सुविधाएं भी दी जाएंगी। शिविर के आयोजन का समय 29 सितंबर शुक्रवार प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया है।