अल्मोड़ा। श्री गंगा सेवा समिति व वारियर्स फुटबॉल क्लब दिल्ली के संयुक्त सहयोग से हवालबाग ब्लॉक के मैदान में बच्चों व युवाओं को फुटबॉल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ रही नशा की प्रवृत्ति को खत्म कर उनको खेल से जोड़ कर प्रदेश स्तर व राष्टीय स्तर के खेलों की तैयारी कराना है, जिससे जिले, राज्य व देश का नाम रोशन हो। वारियर्स फुटबॉल क्लब दिल्ली के सचिव महेन्द्र बिष्ट ने कहा कि कई युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं जो अत्यन्त चिंता का विषय है। पहाड़ के युवाओं में अनगिनत प्रतिभाएं हैं, उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। हमारा प्रयास है कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि जाग्रत हो और उन्हें सही दिशा मिले। प्रशिक्षण ले रहे युवाओं व बच्चों को उच्च कोटि के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है व समय-समय पर दिल्ली से भी राष्ट्रीय स्तर के कोच भी बच्चों को कोचिंग देंगे। जिससे बच्चे फुटबाल की बारीकियों को समझ पाएंगे। श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुस्युनी ने बताया कि क्षेत्र के बच्चे व युवा फुटबाल प्रशिक्षण हेतु बढ़ चढ़ कर हिसा ले रहे हैं, अब तक 89 बच्चों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। फुटबाल प्रशिक्षण हेतु आवश्यक उपकरण बच्चों की संख्या के अनुसार मैदान में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फुटबाल खेल का प्रशिक्षण रजत बिष्ट व मनीष कनवाल द्वारा दिया जा रहा है। समिति अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है, फुटबाल प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है।