अल्मोड़ा। सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा द्वारा 2 से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह का अयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वन्य जीवों के सम्बन्ध में विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के समापन पर मंगलवार को प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मानसखण्ड विज्ञान केन्द्र अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक कुमार प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानसखण्ड साइन्स पार्क के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र जोशी, डा अमित साहनी, चन्दन गिरी गोस्वामी रहे। कार्यक्रम में अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी तथा नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी, जीआईसी रातीघाट, भुजान, खैरना के विद्यार्थी व उनके अध्यापक भी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व वन तथा वन्य जीवों के संरक्षण संवर्धन व उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल, दीपक कुमार पंत, प्रदीप तिवारी, तमन्ना बोरा, अस्मिता सैनी, निरू गुप्ता, रिंकी नेगी, उषा बाराकोटी, भानु प्रकाश बेलवाल तथा मानसखण्ड विज्ञान केन्द्र सहित वन विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।