वाहन असंतुलित होकर खाई में गिरा, पांच घायल

अल्मोड़ा। हिटी सल्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मारुति इको वाहन असंतुलित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में समा गया। हादसे में सवार एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों को मामूली चोटें आई हैं।

शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे मारुति ईको वैन थाना सल्ट से जालीखान की तरफ करीब 20 मीटर दूर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन सड़क से करीब 50 मीटर भवाली गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। हादसे में खीमानंद शर्मा (40) पुत्र ज्वाला दत्त, सुनीता पत्नी खीमानंद, गणेश शर्मा (14) पुत्र खीमानंद शर्मा, भानू (17) पुत्र खीमानंद, आरती (13) पुत्री खीमानंद, सभी निवासी ग्राम भवानी थाना सल्ट अल्मोड़ा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सल्ट थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया और पुलिस ने उन्हें अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बताया गया है कि घायलों को मामूली चोटें हैं।