उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय शूटर शपथ भारद्वाज ने जीते दो पदक

देहरादून। उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय शॉटगन शूटर शपथ भारद्वाज ने एक सप्ताह में दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शपथ ने 22 से 24 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा में नंदिनी शूटिंग रेंज में आयोजित मानसून शूटिंग चैंपियनशिप के ट्रैप इवेंट में भाग लिया। शपथ ने फाइनल में 43 का स्कोर किया और यूपी के एथलीट अनिरुद्ध सिंह को हराया। इसके बाद उन्होंने 26 से 28 सितंबर तक दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में मानव रचना शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इसमें शपथ ने कांस्य पदक अपने नाम किया। बता दें शपथ ने इसी साल 14 से 25 जुलाई के बीच दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने चैंपियनशिप में सातवीं रैंक हासिल की थी। शपथ ने विभिन्न विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप, अंतरराष्ट्रीय ग्रांड प्रिक्स और इटली में आयोजित ग्रीन कप जैसी वैश्विक ओपन प्रतियोगिताओं में नौ अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं। उत्तराखंड राज्य राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, महासचिव सुभाष राणा ने उन्हें बधाई दी।