अल्मोड़ा। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन ने समान काम समान वेतन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने सरकार पर राज्यभर के विभिन्न विभागों, निगमों में अल्पवेतन पर कार्य कर रहे उपनल संविदा कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय-समय पर अन्य संविदा, दैनिक वेतन भोगी आदि कर्मियों के लिए विनियमितीकरण नियमावली निकाली गई। लेकिन सभी विनियमितीकरण नियमावलियों में सैनिक आश्रित एवं पूर्व सैनिक कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया। इससे उपनल संविदा कर्मी अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कर्मचारियों ने समान काम समान वेतन दिये जाने, उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार नियमित करने सहित पूर्व में आंदोलन के दौरान उपनल कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा, जिलामंत्री शेखर भट्ट, कोषाध्यक्ष निशांत गोस्वामी, मीडिया प्रभारी कुंदन कनवाल, गोपाल सिंह कनवाल आदि मौजूद रहे।