देहरादून(आरएनएस)। थानो रेंज में अलग अलग स्थानों पर वन विभाग ने सीआईएसएफ और आम लोगों की मदद से विभिन्न प्रजातियों के करीब तीन सौ पौधे लगाए। इसके साथ ही वहां वन महोत्सव शुरू हो गया। जिसमें आगे भी पौधरोपण किया जाएगा। रेंजर नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि वन महोत्सव के तहत एयरपोर्ट, ईठारना, प्राईमरी स्कूल भोगपुर, भोपालपानी, कालूवाला सहित कई जगह पौध लगाए गए। जिसमें मुख्यत: आंवला, हरड, बहेडा, आम, अमरूद, जामुन व बरगद, पीपल, पीलखन आदि पौधे शामिल थे। उन्होंने बताया कि डीएफओ देहरादून नीरज शर्मा के निर्देशन में इस साल भी हर साल की तरह एक वन महोत्सव के तहत व्यापक पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी जयादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान डिप्टी रेंजर अनूप कंडारी, मनसाराम गौड़, शिव प्रसाद, अशोक कुमार,वन दरोगा भरत पंवार, नीरज व वन बीट अधिकारी बृजमोहन आदि शामिल रहे।