देहरादून(आरएनएस)। दून शहर का ड्रेनेज सिस्टम सोमवार की बारिश में फिर जवाब दे गया। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बड़े नालों से लेकर नालियां तक चोक हो गई। मुख्य सड़कों पर पानी भरने की वजह से जगह-जगह वाहन फंस गए। इससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। यहां रविवार देर रात से ही तेज बारिश हो रही थी, जो सोमवार सुबह तक रही। नाले नालियों से पानी की निकासी नहीं होने से रायपुर में लक्ष्मी नारायण एनक्लेव, संजय कालोनी पटेलनगर, जीएमएस रोड स्थित द्रोणपुरी आदि क्षेत्रों में घरों में बारिश का पानी आ गया। नालापानी में नवोदय स्कूल के पास स्थानीय निवासी पंकज शर्मा के घर में बारिश का पानी आने से नुकसान हुआ। कैलाशपुर चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत आबादी क्षेत्र में बारिश का पानी जमा होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर, सुपरवाइजरों, कर्मचारियों को बारिश को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। प्रिंस चौक, आईसबीटी क्षेत्र, पलटन बाजार में जलभराव की समस्या हल नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।