अल्मोड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा अल्मोड़ा द्वारा जिला अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से मिल कर तमिलनाडु सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया गया। जिला अध्यक्ष राजन जोशी ने कहा कि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया, कोरोना जैसी बीमारियों से तुलना कर सनातन धर्म को मिटाने वाली भाषा का प्रयोग करते हुए जिस प्रकार की अमर्यादित बयानबाज़ी की है वह बहुत ही निंदनीय है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। स्टालिन को देश के समस्त सनातन धर्म के अनुयाइयों से माफ़ी माँगनी चाहिए। भारत सनातन धर्म मानने वाला देश है और यहाँ पर इस प्रकार की भावनाओं को रखने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करते हुए मुक़दमा दर्ज करना चाहिए। यहाँ जिला अध्यक्ष राजन जोशी के साथ जिला महामन्त्री प्रकाश बिष्ट, नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष नमन गुरुरानी, जिला मंत्री राहुल जोशी, अल्मोड़ा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट, संजय भट्ट, पंकज बिष्ट, ललित खोलिया आदि मौजूद रहे।