रुड़की(आरएनएस)। शहर में गांधी एवं शास्त्री की जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से गांधी एवं शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जीआईसी के छात्रों की ओर से रामधुन गाकर माहौल को बहुत ही भावुक बना दिया। इस अवसर पर शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन ने गांधी के सत्य, अहिंसा के सिद्धांतों के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि आज नैतिक मूल्यों का जो ह्रास हो रहा है उसके लिए हमें आत्म चिंतन करने की जरूरत है। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशबंधु, उत्तराधिकारी सदस्य राजबाला, सुशील कुमार शर्मा, मनीष कुमार शर्मा और तहसील के कर्मचारी एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। वही दूसरी ओर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी वाटिका में गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी, नवीन शरण निश्चल, गोपाल नारसन, संजीव कुमार सैनी, कांग्रेस अध्यक्ष समेत शिक्षाविद् डॉ. श्याम सिंह नागयान, समाजसेवी विकास त्यागी, मुल्की राज सैनी आदि मौजूद रहे।