देहरादून। उत्तराखंड में मानसून और भारी बारिश को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। अधिकारी, कर्मचारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश न देने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने मंगलवार को विभिन्न जिलों के सीएमओ और अस्पताल अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य में मानसून सीजन को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का इंतजाम करने के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बहुत अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिया जाए। अन्यथा की स्थिति में आकस्मिक व उपार्जित अवकाश मंजूर न किया जाए। इसके साथ ही अस्पतालों में बायोमैट्रिक हाजिरी के साथ ही सीसीटीवी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक ने कहा कि ड्यूटी टाइम के अतिरिक्त भी अधिकारी एवं कर्मचारी फोन खुले रखें। स्वास्थ्य महानिदेशक ने इस दौरान डेंगू से निपटने के लिए भी अस्पतालों को कार्य करने और आशाओं को घर घर जाकर प्रचार करने के निर्देश दिए।