अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन अल्मोड़ा में आगामी परीक्षाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हेतु विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षाओं के सम्बन्ध में कई निर्णय लिए गए है। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय एवं दृश्यकला संकाय के अंर्तगत संचालित पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक तथा स्नातकोत्तर की मौखिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान बाह्य परीक्षक को नहीं बुलाया जाएगा। केवल स्नातक तथा स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की मौखिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु ही बाह्य परीक्षक को विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त किया जाएगा। शिक्षा संकाय एवं विधि संकाय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों हेतु आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के नियमों का परीक्षण करने के उपरान्त ही संबंधित पाठ्यक्रमों में उपरोक्त को लागू किया जाएगा। स्नातक प्रथम, द्वितीय, पंचम एवं षष्ठ सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के हित में ओटीएस के तहत बैंक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को आंतरिक परीक्षाओं अथवा प्रयोगात्मक परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्रदान करने अथवा 80% से अधिक अंक प्रदान किये जाने पर, आवश्यक साक्ष्य परिसर / महाविद्यालय स्तर पर संग्रहीत रखने होंगे। विश्वविद्यालय परीक्षा अनुभाग द्वारा साक्ष्य मांगे जाने पर उन्हें प्रस्तुत करना होगा।