श्वेता ने संघ लोकसेवा परीक्षा पास कर लमगड़ा विकासखंड का बढ़ाया मान, कुंजवाल ने दी शुभकामनाएं

अल्मोड़ा। विकासखण्ड लमगड़ा ग्रामसभा गौलीमहर की मूल निवासी 24 वर्षीय श्वेता नगरकोटी ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर अपने गांव व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। श्वेता के आईएएस परीक्षा उत्तीण करने के बाद लमगड़ा विकासखंड के गौलीमहर में खुशी की लहर है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल ने श्वेता नगरकोटी के ताऊजी खड़क सिंह नगरकोटी व समस्त ग्रामीणों को बेटी की सफलता पर शुभकामनाएं दी। गौलीमहर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कुंजवाल ने कहा कि श्वेता नगरकोटी ने परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया है कि गरीबी व अभाव मजबूत लक्ष्य के आगे कभी भी आड़े नहीं आ पाता है। कहा कि श्वेता का परिवार हमेशा कठिन परिश्रम करके ही आगे बड़ा हैं। कहा कि श्वेता के पिता नारायण सिंह नगरकोटी अपने नैनीहाल लमगड़ा ब्लाक के ग्राम सभा सत्यों रहते थे। बाद में नौकरी की तलाश में गाजियाबाद चले गये।
श्री कुंजवाल ने दूरभाष से ही उनके पिता और श्वेता नगरकोटी, माता आशा नगरकोटी को बर्धाइं दी। कहा कि आपकी लड़की ने आप का ही नही पूरे विकासखंण्ड व प्रदेशवासियों का मान बढ़ाने का काम किया है। इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल, खड़क सिंह नगरकोटी, मोहन नगरकोटी, विशन रावत मनोज रात, विशन राम, जसवंत सिंह सतवाल, जीत सिंह, कमल बिष्ट,, चंदन बोरा, प्रेम सिंह, रमेश बिष्ट, कुंवर सिंह, हरीश रावत, हरीश सिंह नगरकोटी, सुंदर सिसंह नगरकोटी, किशन सिंह, भवान सिं नगरकोटी, देव सिंह, सूरज नगरकोटी, दीपक नगरकोटी, सूरज नगरकोटी गिरीश नगरकोटी गोविंद रावत, गिरीश नगर कोटी, प्रेमा सिंह हिमांशु नगरकोटी, अमित वर्मा आदि ने खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *