सेवा भारती अल्मोड़ा द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

अल्मोड़ा। सेवा भारती उत्तराखण्ड की ज़िला इकाई सेवा भारती, अल्मोड़ा के द्वारा ग्राम खत्याड़ी में रविवार को मायादत्त कांडपाल के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सेवा भारती उत्तराखण्ड के प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से खत्याड़ी व आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई का छः माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके माध्यम से महिलाएं भविष्य में स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। कार्यक्रम में मातृमंडल की प्रान्त अध्यक्ष सुनीता भट्ट, मातृमंडल के प्रांत संगठन मंत्री सुभाष हंस, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट, ज़िला अध्यक्ष सेवा भारती अल्मोड़ा चंदन गिरी गोस्वामी, ज़िला मंत्री गिरधर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, सिलाई केंद्र की शिक्षिका नंदी कनवाल, दीपक लोहनी, भास्करान्द कांडपाल व हरीश कनवाल के साथ ही शिक्षार्थी उपस्थित रहे।