सेना मेडल विजेता लांस नायक राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना से जुड़ने की प्रेरणा दी

अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में शुक्रवार 16 जून को विद्यार्थियों को भविष्य में भारतीय सेना में सम्मिलित होने के लिए बाईसवीं राजपूत बटालियन के लांस नायक सेना मेडल राजेश कुमार के द्वारा अभिप्रेरित किया गया। उन्होंने 22वीं बटालियन राजपूत रेजिमेंट में रहते हुए 2019 में पुलवामा में बहुत सारे ऑपरेशनों में हिस्सा लिया। लांस नायक राजेश कुमार ने 2019 में अदम्य साहस व सूझ-बूझ का परिचय देते हुए चार आतंकवादियों को अकेले ढेर किया था। उन्हें इस वीरता प्रदर्शन के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया। लांस नायक राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय सेना किसी प्रकार के जातिवाद, धर्म आदि से संबंधित कोई भेदभाव नहीं करती है। भारतीय सेना मेहनत, साहस और ईमानदारी से काम करना सिखाती है जिनसे हर कार्य में सफलता मिलती है। भारतीय सेना पर प्रत्येक भारतीय को गर्व होना चाहिए।