अल्मोड़ा। विकासखण्ड ताकुला की विकासखण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी सुनोली, अल्मोड़ा में 26 और 27 सितम्बर को आयोजित की गई। जिसमें विकासखण्ड के 10 विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विनय कुमार आर्य खण्ड शिक्षा अधिकारी ताकुला विशिष्ट अतिथि ईश्वरी दत्त जोशी अध्यक्ष लोक प्रबंधन समिति सुनोली, ममता भाकुनी अध्यक्ष एस०एम०सी०, गिरीश चन्द्र जोशी अध्यक्ष पी०टी०ए०, नीरज जोशी प्रधानाचार्य रहे। प्रतियोगिता का मंच संचालन प्रकाश चन्द्र लोहनी संयोजक संस्कृत छात्र प्रतियोगिता ताकुला द्वारा किया गया। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मोहन सिंह, शशि जोशी, ललित प्रसाद, संतोष काण्डपाल, संग्राम सिंह, निर्मला रावत, पूजा तिवारी, नीलम बिष्ट, गीता शर्मा, अनीता, नाजिमा, गौरव पाण्डे, तरूण जोशी तथा विभिन्न विद्यालयों के मार्ग-दर्शक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं निर्णायक उपस्थित रहे।