सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जिलाधिकारी के सम्मुख रखी अल्मोड़ा नगर की जन समस्याएं

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा वंदना सिंह से नवीन कलक्ट्रेट पांडेखोला स्थित उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा नगर तमाम राजनैतिक सामाजिक व व्यवसायिक गतिविधियों का केन्द्र है। वर्तमान में नगर के मुख्य कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय व अन्य कार्यालय नगर से पांच किलोमीटर दूर स्थानांतरित हो गये हैं। स्थानान्तरण के बाद यहाँ पर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय स्थापित किया गया था, जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता श्री पांडे ने पूर्व में प्रार्थनापत्र भी दिया था। इससे लोगों को काफी लाभ भी प्राप्त हो रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से ये व्यवस्था भी बंद कर दी गयी है। जिससे लोगों को एक प्रार्थना पत्र देने के लिए भी पांच किलोमीटर दूर आकर अपना पूरा दिन खर्च करना पड़ रहा है। इसके बाद भी यह स्पष्ट नहीं है कि अधिकारी मिलेंगे या नहीं। ऐसी स्थिति में जब संग्रहालय पुराने कलक्ट्रेट में स्थानांतरित हो रहा है, तब संग्रहालय भवन में या पुराने कलेक्ट्रेट में प्रार्थना पत्र जमा करने व सप्ताह में कम से कम दो दिन लोक सुनवाई के लिए सुनिश्चित किए जाय।
उन्होंने साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी की तरफ भी जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया। श्री पांडे ने नगर में कटखने बंदरों की समस्या भी जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। इस पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों से इस संबंध बात कर के इस पर ठोस व उचित कारवाही करने की बात कही इस पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने पूरे अल्मोड़ा नगर की ओर से जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सामजिक कार्यकर्ता देव सिंह भी मौजूद रहे।