अल्मोड़ा। हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यान चंद का 115वां जन्म दिवस खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर शनिवार को अल्मोड़ा हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने खिलाडिय़ों को संबोंधित किया। खेल नीति के बारे में जानकारी देते हुए खिलाडिय़ों से उनके सुझाव मांगे। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते विभाग की ओर से खेल दिवस पर किसी भी प्रकार के खेलों का आयोजन नहीं किया गया। इस मौके पर यहां अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक वर्मा, हैंडबॉल संघ के सचिव पंकज टम्टा, बैडमिंटन कोच मंयक कपूर, कुंदन कनवाल, फुटबाल संघ के अध्यक्ष हरीश कनवाल, गणेश शाही, राजेंद्र कनवाल, मनोज कनवाल, रितिक राज, किशन लाल, अनु पवार, मेद्या अल्मियां समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।