अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से संचालित रोडवेज की बसों को सवारी नहीं मिल पा रही है। सवारी नहीं मिलने से रविवार को रोडवेज की दो बसों के पहिए जाम हो गए। जबकि पांच बसों में अल्मोड़ा स्टेशन से केवल 27 यात्रियों ने यात्रा की। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बाद बीते जून माह के अंतिम सप्ताह से रोडवेज की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया था। पर अब तक इन बसों को 50 प्रतिशत सवारी भी नहीं मिल पा रही है। जिससे अफसर चिंतित है। डिपों को भी हर रोज हजारों की चपत लग रही है। वहीं अभी केवल सात मार्गो में ही बसों का संचालन किया जा रहा है। रविवार को सवारी नहीं मिलने से जसपुर-काशीपुर और गरुड़ बागेश्वर बस का संचालन नहीं हो सका। जबकि इधर टनकपुर के लिए संचालित बस में 6, अटपेशिया में 4, ताकुला बागेश्वर में 8, मासी में 4, हल्द्वानी में 5 यात्रियों समेत कुल 27 यात्रियों ने यात्रा की।