अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब के कार्यकारिणी और सदस्यों की एक बैठक हुक्का क्लब के सभागार में आयोजित हुई। गुरुवार को आयोजित बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के दिन कार्यक्रम करने पर चर्चा वार्ता की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि 22 जनवरी को श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब राम मंदिर के उद्घाटन को भव्य रूप से मनाने का प्रयास करेगा। 22 जनवरी को दिन में भजन कीर्तन और झांकी का आयोजन किया जाएगा, वहीं शाम को लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के पात्र एक दिवसीय रामलीला का प्रदर्शन करेंगे। रामलीला के पश्चात संस्था भवन में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 500 दिए संस्था भवन में जलाए जाएंगे व उसके बाद आतिशबाजी का कार्यक्रम किया जाएगा। रामलीला मंचन में धनुष यज्ञ के प्रसंग का मंचन किया जाएगा और फिर राम दरबार का आयोजन कर भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में राजेंद्र तिवारी, विनीत बिष्ट, मनोज साह, रोहित साह, ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी महाराज सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।