राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित “गणतंत्र नमन“ के विशेष कार्यक्रम “बीटिंग दी रिट्रीट“ में प्रतिभाग

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित “गणतंत्र नमन“ के विशेष कार्यक्रम “बीटिंग दी रिट्रीट“  में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान आईएमए, आईटीबीपी, पुलिस व स्काउट्स के बैंड ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। रिट्रीट के पश्चात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त राज्यपाल द्वारा सभी बैंड के जवानों को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 6 दिनों तक चले “गणतंत्र नमन“ कार्यक्रम में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत“ थीम पर फोटो प्रदर्शनी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना “आत्मनिर्भर भारत“ के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्टालों का प्रदर्शन भी किया गया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों, बैंड के जवानों, सभी कलाकारों एवं महिला बैंड की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी बैंड ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक विजय कुमार एवं सहायक निदेशक डॉ. संतोष आशीष उपस्थित रहे।