चमोली(आरएनएस)। अपर बाजार कर्णप्रयाग में आयोजित रामलीला भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ संपन्न हो गई। पंडित सीपी खंडूड़ी और महानंद मैठाणी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। कमेटी के अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट, महामंत्री राजेश जोशी और कोषाध्यक्ष नवीन डिमरी ने रामलीला कमेटी की ओर से सभी रामभक्तों का आभार जताया। भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, अनुमान और वानर सेना के अयोध्या लौटने पर शानदार झांकी निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने श्रीराम के जयकारे लगाए और माथे पर विजय तिलक लगाकर प्रसाद गृहण किया। मौके पर अभिनव जोशी, गौतम सगोई, हर्षवर्धन राणा, आदित्य नवानी, कमलेश गैरोला, प्रफुल्ल थपलियाल, कांति डिमरी, अनिल खंडूड़ी, पारसिंह कंडवाल, मनोज, रोहित सारस्वत, प्रदीप बिष्ट, आशुतोष पुरोहित सहित कोरस की बालिकाओं को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।