अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ब्लीडिंग राइट विषय पर डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पण किया गया। समाजशास्त्र से स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्र आशीष पन्त द्वारा मासिक धर्म विषय पर लघुशोध कार्य किया गया। जिस पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी और पहाड़ एक्सप्रेस के संचालक राहुल जोशी व उनकी टीम ने डॉक्यूमेंट्री का रूप दिया। जिसका अनावरण सोबन सिंह जीना परिसर के दृश्यकला संकाय के सभागार में मुख्य अतिथि प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी, शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर नीरज तिवारी, समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर इला साह आदि अतिथियों ने लोकार्पण किया। समाजसेवी नीलिमा भट्ट ने कहा कि सरकारी विभागों, स्कूल में पैड नहीं मिलते हैं, यह चिंतनीय है।
समाजसेवी और सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ ऊषा उप्रेती ने कहा कि आशीष और राहुल ने बहुत बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक स्राव है। उन्होंने कहा कि इस विषय में बातचीत करने पर झेंपना नहीं है।
परिसर निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने कहा कि आशीष पंत, राहुल जोशी और प्रोफेसर इला साह के कार्यों की सराहना की। उन्होने कहा कि समाज में कई समस्याएं व्याप्त हैं। ऐसे में मासिक धर्म पर यह कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज भी पर्वतीय अंचल में मासिक धर्म को लेकर महिलाओं के लिए बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने मासिक धर्म को लेकर कई अनुभव साझा किए। आज मासिक धर्म और स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरुकता आ गयी है।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि समाजशास्त्र और पत्रकारिता विभाग के द्वारा एक महत्वपूर्ण विषय पर उत्कृष्ट कार्य किया गया है। समाज में एक नयापन लाने के लिए ऐसे शोध कार्य जरूरी हैं। समाज के लिए हमारा विश्वविद्यालय जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में नीड बेस्ड रिसर्च की जरुरत है। उन्होंने प्रोफेसर इला साह, आशीष पंत, राहुल जोशी के कार्य की सराहना की। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद राहुल के कार्य की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
आशीष पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि लघुशोध कार्य को डॉक्यूमेंट्री का रूप दिया गया है। 14 फरवरी 2021 को दौलाघट इंटर कॉलेज में इस विषय पर एक जागरूकता शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. इला साह के निर्देशन में महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म विषय पर लघु शोध किया है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र और पहाड़ एक्सप्रेस के संचालक राहुल जोशी ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में शोध के दौरान आशीष पंत और उनकी पूरी यात्रा को दिखाया गया है। साथ ही यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि कैसे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पीरियड्स के दौरान संघर्ष करती हैं। उन्होंने बताया कि विवि में ये पहला अवसर है जब दो विभाग मिलकर किसी शोधकार्य को एक अहम रूप देने जा रहे है।
समापन करते हुए समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर इला साह ने कहा कि मासिक धर्म को लेकर ग्रामीण अंचलों में जागरुकता आनी चाहिए। इसके लिए हम भविष्य में कार्य करेंगे। पितृसत्तात्मक समाज में हम विरोध नहीं कर पाते या फिर हम कलह उत्पन्न नहीं चाहते,इसलिए हम बात नहीं कर पाते। आज गांवों में माताओं, बेटियों को मासिक धर्म को लेकर बताए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ ऊषा उप्रेती, नीलिमा भट्ट, भावना तिवारी को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कला संकायाध्यक प्रोफेसर पुष्पा अवस्थी, प्रोफेसर जे. एस. रावत, डॉ कुसुमलता आर्य, कल्याण सिंह मनकोटी, डॉ. ललित चंद्र जोशी, राहुल खोलिया, अमित जोशी, विनय किरौला, आरती बिष्ट,दिव्या जोशी, विपुल कार्की, स्मृति तिवारी,पूर्णिमा गंगोला सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, छात्र, कर्मचारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आशीष पंत ने किया।