उत्तरकाशी(आरएनएस)। बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपजिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की डेढ़ वर्ष पूर्व की गई सीएम की घोषणा पर कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरोला अस्पताल के बाहर उपजिला चिकित्सालय का साइन बोर्ड तो लगा दिया गया। लेकिन एसडीएच उच्चीकरण व पदों के सजृन का शासनादेश अभी तक जारी नहीं हो पाया है। बता दें कि डेढ़ वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला उच्चीकरण करने की मुख्यमंत्री ने एक साथ घोषणा की। वहीं दो दिन पहले सीएम धामी ने सीएचसी सितारगंज को भी उप जिला चिकित्सालय उच्चीकरण करने एवं सीएचसी मोरी के लिए उच्चीकरण के मानकों के अनुरूप पदों के सजृन की घोषणा कर दी। लेकिन डेढ़ वर्ष पूर्व उच्चीकृत पुरोला उपजिला चिकित्सालय में पदों के सजृन का शासनादेश अभी तक जारी नहीं हो पाया। जिससे स्थानीय जनता ने आक्रोश व्यक्त किया है। सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार,नवीन गैरोला आदि का कहना है कि सीएम की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय उच्चीकरण की घोषणा के डेढ़ वर्ष बाद भी पदों सृजन व व्यवस्थाओं का शासनादेश जारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है । उधर, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि बीएल जुवांठा उप जिला चिकित्सालय उच्चीकरण के लिए सीएम की घोषणा पर क्षेत्र की जनता को विश्वास और भरोसा करना चाहिए। चिकित्सकों और सहायक स्टाफ के पदों के सजृन की पत्रावली, भवन निर्माण की डीपीआर तैयार होकर शासन में चली गई है। जल्द ही स्वीकृत मिल जाएगी।