रुड़की(आरएनएस)। खेड़ी में ग्राम प्रधान को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में एक प्रधान का सगा साला व दो चचेरे साले हैं। गोली मारने के बाद से तीनों फरार हो गए थे। उधर, घायल प्रधान को जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। खेड़ी कलां निवासी कृष्णपाल उर्फ अनुज मावी वर्तमान प्रधान हैं। गर्मियों की छुट्टी में उनकी पत्नी अपने मायके गदनपुरा थाना चांदपुर बिजनौर (यूपी) गई हुई थी। बुधवार शाम उनकी पत्नी अपने सगे भाई ओमवीर पुत्र हरपाल और चचेरे भाई सुकेंद्र पुत्र वेदपाल और सहदेव पुत्र विजय पाल के साथ उनकी कार से खेड़ी आई थी। आरोप है कि बहन की ससुराल में भाइयों ने नशा किया और नशे में जीजा कृष्णपाल से झगड़ा करने लगे। वाद विवाद के दौरान उनमें से एक ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। गोली कृष्णपाल के पैर में घुस गई। फायरिंग की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हई तो तीनों कार लेकर भाग गए। इसके बाद परिजन घायल कृष्णपाल को लक्सर के अस्पताल लाए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से भी उनको ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। फिलहाल प्रधान एम्स में भर्ती हैं। वहां डॉक्टर उनके पैर में मौजूद गोली निकालने का ऑपरेशन करने की तैयारी कर रहे हैं। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि कृष्णपाल ने रात में ही घटना की तहरीर दे दी थी। तहरीर पर तीनों आरोपी ओमवीर, सुकेंद्र और सहदेव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश करने के साथ ही मुकदमे की जांच भी कराई जा रही है।