अल्मोड़ा। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेसी नेता हरीश रावत अपने गांव मोहनरी में काफल पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। इस काफल पार्टी के लिए पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक लमगड़ा विकासखंड के दो क्विंटल काफल लेकर मोहनरी पहुंचेंगे। श्री कर्नाटक घर पर ही सिलबट्टे का पिसा कई तरह का पहाड़ी नूण (नमक) तैयार करवा रहे हैं। श्री कर्नाटक ने बताया कि पहाड़ी संस्कृति और हमारे पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी आयोजित होते रहे हैं।हरीश रावत के द्वारा बड़े स्तर पर आयोजित की गई काफल पार्टी, ककड़ी पार्टी, नीबू पार्टी से सभी वाकिफ हैं। श्री कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में उनकी हमेशा से ही सम्पूर्ण भागीदारी रहती है। श्री कर्नाटक ने कहा कि हरीश रावत एक ऐसे इकलौते नेता हैं जो हमारे पहाड़ी उत्पादों को लगातार विश्व पटल पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। हरीश रावत के ही इस प्रयास का असर है कि आज अन्य बड़े नेता भी उनका अनुसरण कर पहाड़ी उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनके कैंप कार्यालय कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में भी वृहद काफल पार्टी का आयोजन किया जाएगा।