अल्मोड़ा। आज प्रेस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि दिनांक 3 दिसम्बर शुक्रवार को पं० गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूंट (हवालबाग विकासखंड) में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रातः 11:30 बजे से एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने सभी कांंग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता से अनुरोध किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में खूंट पहुंचेंगे।