चम्पावत। पूर्णागिरि में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। बाहरी राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से सर्वाधिक श्रद्धालु देवी दर्शन को पहुंच रहे हैं। बीते 24 घंटे में तकरीबन दस हजार श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। पूर्णागिरि में बीते एक हफ्ते से श्रद्धालुओं की तादात काफी बढ़ी है। गर्मी की छुट्टी के कारण अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु देवी दर्शन को पहुंच रहे हैं। ककराली गेट मेला क्षेत्र से मुख्य मंदिर तक मेला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालु शारदा घाट में स्नान के बाद नेपाल के ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा मंदिर जा रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। बताया कि श्रद्धालु की भीड़ से मंदिर में एक बार फिर से रौनक लौटी है। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है।