पुलिस स्मृति दिवस पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में शहीद स्मारक पर उपस्थित पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष में 01 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक की अवधि में पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद हुए कुल 264 अधिकारियों/कर्मचारियों, जिनमें उत्तराखण्ड पुलिस के 06 अधि0/कर्म0गण सम्मिलित हैं, सभी शहीदों के अमर बलिदान को याद करते हुये श्रद्धांजलि देकर उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये मौन रख पुष्प चक्र अर्पित किये गये।
इस अवसर पर एसएसपी द्वारा उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगणों को पुलिस स्मृति दिवस का वृतान्त बताते हुए, उत्तराखण्ड पुलिस के शहीद हुए 06 अधि0/कर्मचारियों के कर्तव्य के दौरान उनके बलिदान के बारे बताया गया। सभी पुलिस अधि0/कर्मगण को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। उपस्थित समस्त पुलिस बल से शहीदों के परिवार जनों से मिलकर समय-समय उनकी कुशल क्षेम लेने और उनकी कोई समस्या होने पर सहायता करने की अपेक्षा की गयी।
इस क्रम में जनपद के सभी थानों/फायर स्टेशनों में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर जितेन्द्र पाठक (प्रतिसार निरीक्षक), कमल पाठक (निरीक्षक एलआईयू), अशोक धनकड़, वाचक एसएसपी अल्मोड़ा, राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, गणेश सिंह हरड़िया निरीक्षक यातायात, उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक दूरसंचार अल्मोड़ा व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे।