पिथौरागढ़ में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने धरना-प्रदर्शन किया

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  सीमांत में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगें पूरी न होने पर निगम के खिलाफ सड़क पर उतर आया है। गुरुवार को कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कर्मचारियों ने निगम पर गुमराह करने का आरोप लगाया।नगर के भदेलबाड़ा स्थित रोडवेज वर्कशॉप में अध्यक्ष दीपक बोहरा के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में सहायक महाप्रबंधक के साथ उनकी वार्ता हुई। जिसमें अनुबंधित बसों के बाइपास प्रकरणों, अनुसाशनिक पटल सहायक को हटाए जाने, टनकपुर कार्यालय से एक कुर्सी गायब होने आदि पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है। इससे कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस दौरान राकेश कुमार, कमल तिवारी, दीपक कठायत, नवीन कोठारी, भूपेंद्र बिष्ट, सुंदर लाल, रविंद्र बेलाल, प्रेम पांडे, दीपक पांडे, पंकज जोशी, गगनदीप सिंह, रोशन कुमार, विजय सिंह बिष्ट, पंकज जोशी, सुरेंद्र सामंत, हरीश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद मौजूद रहे।