देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड जल निगम कर्मचारी संघ ने पेयजल कर्मियों को जल्द आयुष्मान योजना का लाभ सुनिश्चित कराने की मांग की। संगठन अध्यक्ष गौरव बर्त्वाल ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजे पत्र में जल्द सभी कर्मचारी, पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग की। कहा कि जल निगम के स्तर पर आयुष्मान का लाभ देने से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा चुका है। अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के स्तर पर कार्रवाई की जानी है। लाभ न मिलने से कर्मचारियों को दिक्कत पेश आ रही है। कैशलेस इलाज के साथ ही ओपीडी और मेडिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। महासचिव नवीन थापा ने कहा कि स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से एक नवंबर से योजना को शुरू किए जाने का आश्वासन दिया है। अभी कर्मचारियों, पेंशनर्स के कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जल्द प्रक्रिया को पूरा कर गोल्डन कार्ड बनाने के साथ ही कैशेलेस इलाज सुनिश्चित कराया जाए।