पेंशन, गैरसैण राजधानी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना

अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बीस हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने, चिन्हीकरण, आश्रितों को पेंशन, क्षैतिज आरक्षण हेतु शीघ्र प्रमाण पत्र जारी किए जाने सहित विभिन्न मांगों के लिए गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना दिया। मंगलवार को आयोजित धरने में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि जन भावना के अनुरूप शीघ्र गैरसैंण को राजधानी घोषित किया जाय, मूल निवास तथा शीघ्र सशक्त भूकानून लागू किया जाय। वक्ताओं ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ने राज्य में भूकानून लागू करने का शिगूफा छेड़ा है तब से बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीदने की बाढ़ सी आ गई है, आशंका है कि भूकानून की घोषणा कहीं सरकार की शीघ्र धन बटोरने मंशा से तो नहीं की गई है। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के सरकारी कार्यक्रम में भागीदारी न कर अपने स्तर से स्थापना दिवस मनाएंगे तथा उत्तराखंड की मूलभूत समस्याओं के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। यहाँ धरने में ब्रह्मानंद डालाकोटी, महेश परिहार, शिवराज बनौला, बसन्त बल्लभ जोशी, बहादुर राम, सुन्दर सिंह, गोपाल सिंह बनौला, विशम्भर पेटशाली, दिनेश चन्द्र शर्मा, मोहन सिंह भैसोड़ा, पान सिंह, तारा दत्त तिवारी, कैलाश राम, गोविन्द राम, दौलत सिंह बगडवाल, सुशील चन्द्र, तारा दत्त भट्ट आदि उपस्थित रहे।