पेंसिल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर 85 हजार की ठगी

काशीपुर(आरएनएस)।  साइबर ठग ने स्वयं को एक प्रतिष्ठित पेंसिल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर एक व्यक्ति के साथ लगभग 85 हजार रुपए की साइबर ठगी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के बसई गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र मितान सिंह ने कुंडा थाने को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती गत 3 जनवरी को उसके फोन पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। जिसने खुद को नटराज पेंसिल कंपनी का प्रतिनिधि बताया। कहा कि यदि तुम कंपनी में काम करना चाहते हो, तो इसी नंबर पर अपना आधार कार्ड और व्हाट्सएप नंबर भेज दो। बेरोजगारी के चलते उसने अपना आधार कार्ड और अन्य डिटेल उक्त व्यक्ति को भेज दी। इसके बाद साइबर ठग ने अलग-अलग बातें बनाकर उससे अलग-अलग बार में 85818 रुपए की साइबर ठगी कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।