हरिद्वार। रामकृष्ण मिशन अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श के लिए ऑनलाइन समय लेने के चक्कर में एक व्यक्ति ने 88 हजार गंवा दिए। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने इस संबध में मुकदमा दर्ज किया है। न्यू शिवालिक नगर के बी ब्लॉक निवासी संदीप कुमार सिंह को रामकृष्ण मिशन अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श करना था। उन्होंने ऑन लाइन अस्पताल का संपर्क सूत्र खोजा था। तब उन्हें एक मोबाइल फोन नंबर मिला। उन्होंने उस नंबर पर कॉल की तो बात कर रहे युवक ने उनके वाट्सअप पर एक लिंक भेजकर पांच हजार रुपये भेजने की बात कही। भरोसा दिलाया कि लिंक ओपन कर पांच रुपए भेजने के बाद टोकन नंबर मिल जाएगा। उसके झासें में आकर संदीप ने लिंक ओपन कर पांच रुपए भेज दिए। इससे पहले कि वह अस्पताल पहुंच पाता कुछ देर बाद उसके मोबाइल फोन पर 88 हजार की रकम निकाल लेने का मैसेज आया। बाद में उसे पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।