अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर है। इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला द्वारा प्रचार अभियान में गति बढ़ाते हुए पहाड़ी ऑडियो व वीडियो लांच किया तथा साथ ही युवाओं के लिए प्रचलित रैप जारी किया।
विनय किरौला ने बताया की उनके द्वारा 7 वर्षों से किया गया जमीनी स्तर पर काम तथा घोषणा पत्र में बताये उनके विजन को उनके युवा समर्थकों द्वारा ही रैप बनाया गया है। जो बहुत प्रसिद्ध भी हो रहा है तथा अल्मोड़ा विधानसभा के गांवों के युवा समर्थकों के द्वारा ही एक पहाड़ी गीत बनाया गया है, जिसे आडियो और वीडियो फार्मेट में लांच किया गया।
प्रचार अभियान में विधायक प्रत्याशी विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, हरीश बिष्ट, सुन्दर लटवाल, प्रकाश पिलख्वाल, मनोज लटवाल आदि शामिल रहे।