एनडीआरएफ टीम ने दिया आपदा बचाव का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि 15 एनडीआरएफ गदरपुर द्वारा जनपद अल्मोड़ा की तहसील भिकियासैंण में एक दिवसीय खोज बचाव एवं आपदा संबंधित जानकारी दी जा रही है। बुधवार को मंदिर परिषद सनणा, नौला में 01 राजस्व उपनिरीक्षक, 03 ग्राम प्रधान, 01 सरपंच एवं गांव के कुल 30 लोग द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें उन्हें विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी एवं उससे बचाव, प्राथमिक उपचार, इंप्रोवाइज्ड मेथड से स्ट्रेचर बनाने, रोप एंड रेस्क्यू, बेसिक लाइफ सपोर्ट, सीपीआर की जानकारी दी गई। बृहस्पतिवार को विनायक इंटर कॉलेज जमोली नाैला भिकियासैंण में एक राजस्व उपनिरीक्षक, 03 ग्राम प्रधान एवं गांव के 25 पुरुष, 02 महिलाएं एवं 06 बच्चों को जानकारी दी गई। आगामी मानसून हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आमजन के स्वयं बचाव हेतु उपयोगी साबित होगी।