एनसीसी कैडेट्स ने 13 स्वर्ण और 9 रजत पदक जीते

अल्मोड़ा। 24 यूके बालिका वाहिनी की कैडेट्स ने दस दिवसीय सीएटीसी कैंप में शानदार प्रदर्शन किया। बीते दिनों सुयालबाड़ी नैनीताल में हुए कैंप में कैडेट्स ने 13 स्वर्ण और 9 रजत पदक जीते। इस दौरान नगर के विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम के कैडे्ट्स ने समूह गीत में दूसरा स्थान, समूह नृत्य में प्रथम स्थान, योग में प्रथम, क्रास कंट्री में प्रथम व तृतीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैडेट दीपिका प्रथम स्थान पर रही। सीएटीसी एनसीसी कैडेट शिविर में 10 कालेजों और 4 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। शिविर में कैडेट्स को शारीरिक गतिविधियों के अलावा हथियार प्रशिक्षण फायरिंग, ड्रिल और एनसीसी से संबंधित गतिविधियों में प्रशिक्षित दिया गया। जूनियर विंग और सिनियर विंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर 13 स्वर्ण पदक और 9 रजत पदक जीते। कैडेट्स की उपलब्धि पर कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल एसोसिएट एनसीसी आफिसर दीप्ति रावत, प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी आदि ने खुशी जताई है।