अल्मोड़ा/द्वाराहाट: भिकियासैंण विकासखंड के अंतर्गत नैथना देवी पेयजल पंपिंग योजना में दस दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इस कारण लगभग 80 गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गांवों के नौलों में भी पानी सूखने लगा है। इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलने से ग्रामीण बेहाल हैं। नैथना देवी पेयजल पंपिंग योजना में दस दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इस कारण नौबारा, दौला, घुगुती, चौड़ा, बाजन, धमेड़ा, शिलंग आदि गांवो की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के नौलों में भी पानी सूखते जा रहा है। इस कारण पानी की किल्लत काफी बढ़ गई है। नौलों में सुबह से ही पानी के लिए ग्रामीणों की लाइन लग रही है। इसके बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। परिवार और मवेशियों के लिए पानी जुटाने में ही लोगों का पूरा दिन बर्बाद हो रहा है। बताया जा रहा है कि नैथना देवी पेयजल योजना में ट्रांसफामर फूकने से यह संकट गहराया हुआ है, जिसमें विभाग द्वारा भी लापरवाही बरती जा रही है। लगभग पिछले 10 दिनों से यह जल संकट गहराया हुआ है परंतु विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)