नैनीताल बैंक ने धूम-धाम से मनाया 101 वां स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक का 101 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को बैंक की अल्मोड़ा शाखा की ओर से करबला लेप्रोसी मिशन अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों ने अस्पताल को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने के साथ ही कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किये। यहां शाखा प्रबंधक मुकेश रौतेला ने बताया कि 31 जुलाई 1922 में पं. गोविंद बल्लभ पंत एवं कुमाऊं क्षेत्र के लोगों ने नैनीताल में प्रथम शाखा की स्थापना कर नैनीताल बैंक की शुरुआत की थी। कहा कि आज बैंक निरंतर आगे बढ़ने के साथ अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में मधुर गुप्ता, वीसी मिथरा, एमएस नेगी, आशीष नेगी, विजय बिष्ट, उर्मिला, परवीन कनवाल समेत अन्य बैंक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।