अल्मोड़ा। 02-10-21
मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया गया इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, उप प्रधानाचार्य रंजना भंडारी एवं शिक्षिका वंदना भंडारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट व विद्यालय स्टाफ ने शास्त्री जी एवं गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्मदिन पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की । विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों से गांधी जी और शास्त्री जी की दी हुई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का अनुरोध एवं स्वच्छता की ओर ध्यान दिलाते हुए देश व समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने का संकल्प लिया । विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। कार्यक्रमों का संचालन वंदना भंडारी एवं रंजना भंडारी द्वारा किया गया। भाषण एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को सत्य अहिंसा के पथ पर चलने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं में विधि अग्रवाल, निधि अग्रवाल, आरती बिष्ट, विनीता नेगी, दिव्या, लक्ष्मी, उमा, पूना, रंजना भंडारी, नीमा मेहता, राधा रावत, प्रेमा रावत आदि उपस्थित रहे । स्कूल द्वारा भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गाँधी पर आधारित रहा। भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान ज्योत्सना त्रिपाठी कक्षा 8, द्वितीय स्थान सिद्धि जोशी कक्षा 7, तृतीय स्थान अभिलाषा जोशी कक्षा 7, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव कथायत कक्षा 5, द्वितीय स्थान करण बिस्ट कक्षा 6, तृतीय स्थान आयुष मेहरा कक्षा 6, निबंध प्रतियोगिता में अभय तिवारी प्रथम स्थान कक्षा 8, दीप्ति जोशी द्वितीय स्थान कक्षा आठ, आयुषी तृतीय स्थान कक्षा 8 का रहा। मंजू बिष्ट प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को और विजेताओं को बधाई दी गई। रंजना भंडारी ने सभी को शास्त्री जयंती और गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी एवं गांधी जी व शास्त्री जी के सफल नेतृत्व कुशल मार्गदर्शन, त्याग, तपस्या, मेहनत और बलिदान को याद कर प्रेरणा देने और आत्मसात करने का संकल्प लेने के लिए कहा गया । अंत में प्रबंधक मानस स्कूल कमल बिष्ट द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा सभी विद्यार्थियों को गांधी जी एवं शास्त्री जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने तथा उनकी दी गई शिक्षाओं का अनुसरण करने का आग्रह किया गया तथा विद्यार्थियों से अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु इन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करने के लिए कहा गया तथा सभी को बधाई देते हुए आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।