उत्तरकाशी(आरएनएस)। जिलाधिकारी ने कहा कि शुरूआती मानसून के दौरान अधिक सतर्कता बरती जानी जरूरी है। लिहाजा सभी विभाग अपनी तैयारियों को चुस्त-दुरस्त रखते हुए अतिवृष्टि और भूस्खलन की वजह से प्रभावित सड़कों तथा बिजली और पेयजल की आपूर्ति को बहाल करने में प्राथमिकता दें। मंगलवार को एनआईसी सभागार में मानसून को लेकर विभागों की तैयारियों एवं पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि मानसून के दौरान होने वाले कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मानसून के दौरान चारधाम यात्रा को सुरक्षित व सुचारू बनाए रखने के लिए भी निर्देश देते हुए कहा कि मौसम से संबंधित जानकारी व अलर्ट को भी समय से व्यापक रूप से प्रसारित करने की व्यवस्था की जाए और आवश्यक होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोके जाने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने अतिवृष्टि, भूस्खलन, सड़कों के बंद होने तथा अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं की तत्काल नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने की बात कही।