27 ओबीसी और 10 एससी; मोदी 3.0 में किस समुदाय के कितने मंत्री

नई दिल्ली(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। पीएम मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व बनाई जाने वाली मंत्रियों की नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हुए हैं। एनडीए की इस सरकार में 24 राज्यों में अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि ने पीएम मोदी के तीसरी कार्यकाल की मजबूत ताकत बनने जा रहे हैं।
पीएम मोदी की नई कैबिनेट में सभी सामाजिक समूहों को शामिल करने की कोशिश की गई है। नई कैबिनेट में 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है। एनडीए सहयोगी पार्टियों से 18 मंत्री ऐसे हैं जो देश की सियासत में काफी अनुभवी हैं। पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 43 मंत्री संसद में तीन या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं। इसमें 39 ऐसे चेहरे हैं जो पहले भारत सरकार में मंत्री रह चुके हैं। मंत्रिमंडल में कई पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। वहीं 23 ऐसे चेहरे भी हैं जिन्होंने राज्यों में मंत्री पद संभाला है।

इन चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह
पीएम मोदी के साथ शपथ लेने वाले केबिनेट मंत्रियों में सर्वश्री राजनाथ सिंह,अमित शाह, नितिन गडकरी, जगत प्रकाश नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, डाॅ एस जयशंकर, मनोहर लाल, एच डी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, जीतन राम मांझाी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल,वीरेन्द्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, डा मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सी आर पाटिल शामिल हैं।