लोक सभा चुनाव के लिए विकासनगर, सहसपुर में तीन-तीन जोन बनाए

विकासनगर(आरएनएस)  लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसरत करनी शुरु कर दी है। विकासनगर और सहसपुर विधान सभा में लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसडीएम ने शनिवार को दोनों विधान सभा क्षेत्रों के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली। उन्होंने सभी निर्वाचन कर्मियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। विकासनगर विधान सभा को तीन जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है, जबकि सहसपुर विधान में तीन जोन और 13 सेक्टर बनाए गए हैं। एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान सहसपुर विधान सभा के कई मतदान केंद्रों पर पचास प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इन केंद्रों पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी के सदस्य इन केंद्रों से संबंधित गांवों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया जाना जरूरी है, जिससे वास्तविक स्थिति का पता चल सके। कहा कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था का जायजा लेकर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की जानी है। कहा कि मतदान करना और मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं से संवाद कर वस्तु स्थिति का पता लगाना होगा।इसके साथ ही मतदाता सूची को लेकर अगर कोई नागरिक शिकायत करता है, सूची का परीक्षण किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही निर्वाचन कर्मियों को गांवों में जाकर जागरूकता अभियान भी चलाना होगा।